England vs West Indies, 3rd Test : Know the reasons why Root & Co. wears red caps|वनइंडिया हिंदी

2020-07-24 82

Hosts England and the visiting West Indies team will wear red for the third Test at Old Trafford in Manchester in honour of former England captain Andrew Strauss’s late wife Ruth. Ruth Strauss was diagnosed with a rare form of lung cancer that affects non-smokers in December 2017, during England’s most recent Ashes tour of Australia. The move is to raise fund for the Ruth Strauss Foundations.

इंग्लैंड और विंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को लाल रंग में सरोबार होते हुए देखा गया. साथ ही मैदान में सिर्फ लाल रंग के ही होर्डिंग नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने लाल रंग की कैप भी पहने हुए हैं. चलिए मैं आपको बताता हूँ इसके पीछे की असली वजह. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीमें सर एंड्रयू स्ट्रॉस की पत्नी रुथ के लिए लाल रंग की कैप ने पहनी है.

#ENGvsWI #Manchester #RuthForRed